“खुशियों की दास्तां”
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की मदद से हितग्राही अपनी आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के साथ ही स्वाबलंबी बनने की दिशा में अग्रसर हो रहे हैं। कभी कौड़ी-कौड़ी को मोहताज रहने वाली अमरपाटन विकासखंड के ग्राम ताला निवासी पुष्पा सोनी समूह से जुड़कर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आज 35 हजार रुपए महीने की आय अर्जित करने के साथ अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है।
सारथी स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सोनी ने बताया कि आजीविका मिशन से जुड़ने के पहले मेरी कोई पहचान नहीं थी, यहां तक कि मेरे नाम को भी कोई नही जानता था। उस दौरान मुझे सामाजिक और आर्थिक स्थिति का ज्ञान भी नही था। लेकिन आजीविका मिशन से जुड़ने के बाद मेरी आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार हुआ। समूह के माध्यम से मैने सिलाई, कृषि तथा कृषि उद्योग जैसी कई गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। समूह से जुड़कर किराना की दुकान से आर्थिक उन्नति का सफर शुरू करने पर अब विभिन्न गतिविधियों के माध्यम 35 हजार रुपए की मासिक आमदनी हो रही है।
पुष्पा सोनी का कहना है कि मुझे बेहद खुशी हो रही है की मेरा नाम भी अब लखपती क्लब में आने लगा है। मैंने कर दिखाया ऐसा, कि गांव की हर दीदी बनना चाहे मेरे जैसा। पुष्पा ने सरकार के सुशासन और जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दे रही हैं।
आयुष्मान भारत योजना से टिकुरिया टोला निवासी राजकुमारी सोनी का हुआ निःशुल्क इलाज
सतना नगर के टिकुरिया टोला निवासी 65 वर्षीय श्रीमती राजकुमारी सोनी गाल ब्लेडर कैंसर से पीड़ित है। पति मुन्नालाल सोनी के निधन के बाद मजदूर बेटे को कमाई से ही परिवार का भरण-पोषण होता है। आर्थिक तंगी की स्थिति में बीमारी के इलाज में लगने वाले अनुमानित 2 लाख रुपए के खर्च को उठाने की क्षमता इस गरीब परिवार में नही थी। तभी इन्हे आयुष्मान भारत योजना की जानकारी मिली। राजकुमारी का गोल्डन कार्ड बन जाने के उपरांत बाल्को मेडिकल हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया। अस्पताल की मेडिकल टीम ने राजकुमारी का निःशुल्क इलाज प्रारंभ किया। वर्तमान में श्रीमती राजकुमारी सोनी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उनके स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है। श्रीमती राजकुमारी सोनी और उनका परिवार आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दे रहा है। क्योंकि योजना के जरिए इन्हे बिना किसी वित्तीय बोझ के इलाज मिला जो भविष्य में उनके परिवार की आर्थिक स्थिति पर अतिरिक्त भार डाल सकता था।
श्रीमती राजकुमारी सोनी का कहना है कि यह योजना हम जैसे गरीबों के लिए वरदान है। सरकार से निवेदन है कि इस योजना को हमेशा जारी रखें ताकि हमारे जैसे किसी अन्य परिवार को पैसों की कमी के कारण परेशानी न उठानी पड़े। सरकार के सुशासन और जनकल्याणकारी नीतियां गरीब परिवारों के जीवन को सरल एवं सुगम बनाने में सहायक सिद्ध हो रही हैं। इसके लिये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को हृदय से धन्यवाद।